क्या ५०० रुपए से ट्रेडिंग कर सकते है | 1000 Profit Daily

हम अक्सर स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग के बारे में सुनते है। कितने लोग ट्रेडिंग करके लाखो में प्रॉफिट कमा रहे है। वही कितने लोगो को हजारो का लॉस भी होता हे तो आखिर ट्रेडिंग होता क्या है। क्या ट्रेडिंग से रेगुलर इनकम कमाया जा सकता है।क्या ५०० रुपए से ट्रेडिंग कर सकते है। तो इसका जबाब हे हा ये कर सकते है। आपके मन में बार-बार ये सवाल आता होगा की ५०० रुपए से ट्रेडिंग possible है क्या लेकिन आप छोटी पूंजी से छोटे -छोटे रिटर्न से आप अच्छा कमा सकते है। टारगेट और रिस्क को मैनेज करके आप ट्रेड कर सकते है। पहले -पहले कम इन्वेस्टमेंट से ट्रेडिंग करना थोड़ा कठिन होता है। Beginner को लेकिन हमने इस लेख में जो कहा है उसे Step By Step फॉलो करोगे तो ट्रेडिंग आसानीसे कर पायेंगे।

क्या ५०० रुपए से ट्रेडिंग कर सकते है |

 

क्या ५०० रुपए से ट्रेडिंग कर सकते है |

 

Table of Contents

*What Is Intraday Trading In Stock Market
*Can I Invest 500 rs In Intraday Trading?
*How To Start Trading With 500 Rupees
*Intraday Trading Profit And Loss
*How Do Trading Risk Management 500 Investment
*Intraday Trading Tips For Beginners
*Conclusion
*FAQ



What Is Intraday Trading In Stock Market

इंट्राडे ट्रेडिंग याने ऐसी ट्रेडिंग १ दिन में शेयर खरीदके १ दिन में बेच देते है। और एक दिन में ही प्रॉफिट कमाते है। इंट्राडे ट्रेडिंग का सबसे बड़ा फायदा है की यहाँ पर आप Up To 5x तक का मार्जिन मिल जाता है। जिनमें मान लीजिये कोई शेयर १०० रुपए का है। तो वह अपको २० रुपए का मिलेगा। तो वही १०० रुपए में ५ शेयर खरीद पाएंगे। लेकिन वह आपको आज के आज बेचना पड़ेगा। तो मान लीजिये वह १० रुपए प्राइस बढ़ती हे तो ५ शेयर है। १०० के १५० बढ़ जाएगी तो आप ज्यादा प्रॉफिट कमा पाओगे।


Can I Invest 500 rs In Intraday Trading?

जी हा। ५०० रुपए से डे ट्रेडिंग कर सकते है। शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए पैसो की जरुरत नहीं है। आप ५०० रुपए से 1st टाइम इन्वेस्ट कर रहे हे तो डरने की कोई बात नहीं। आपको शेयर बाजार की थोड़ी बोहोत समझ होगी तो आप बाजार में ट्रेडिंग कर पाएंगे। लेकिन आपको शेयर बाजार में मार्किट के चार्ट की समझ , टेक्निकल ,बाजार का ट्रेंड,आप जो स्टॉक में इन्वेस्ट कर रहे हो उसकी न्यूज़ इन सबकी आपको नॉलेज होना बोहोत आवश्यक होगा। आप ५०० रुपए से डे ट्रेडिंग कर सकते है। कम निवेश में डे ट्रेडिंग से आपको 5x मार्जिन से आप 4% से 6% तक मुनाफा कर पाएंगे। और ट्रेडिंग करते समय आपको लॉस भी होगा पर आप ( SL ) याने Stoploss को आप २% या ३% रखिये तो आप ज्यादा लॉस से बचोगे। अगर आप शेयर बाजार में Beginner हो तो ५०० रुपए से डे ट्रेडिंग से आप पहले सिख के Experience लेकर आपको बाद में कॉन्फिडेंस आने के बाद आप इन्वेस्टमेंट थोड़ा बढाकर अच्छे Returns घर बैठकर कमा सकते है।


How To Start Trading With 500 Rupees

हा। आप ५०० रूपये से ट्रेडिंग शुरु कर सकते है। इंट्राडे में अलग-अलग स्टॉक में निवेश सकते हैं। आप रिस्क को मैनेज करके ५०० रूपए से स्टॉक खरीद या बेच सकते है। पर इंट्राडे ट्रेडिंग में रिस्क भी है। आप स्टॉक को Analysis करके इन्वेस्ट करेंगे तो ये आसान है।
Example - आप जब कोई स्टॉक Buy करेंगे इंट्राडे में तब आपको ५ गुना मार्जिन मिलता है। आपको अपने Demat Account पर. लेकिन वह स्टॉक आपको जिस दिन Buy किया उसी दिन Sell भी करना होगा। इस लेख में हमने जो कहा है. की क्या 500 रुपये से ट्रेडिंग शुरू कर सकते है. उसे स्टेप By स्टेप समजे पर Analysis और रिस्क को भी मैनेज करे।



Intraday Trading Profit And Loss

डे ट्रेडिंग में शेयर एक दिन में Buy और Sell करते है। और डे ट्रेडिंग का मतलब Bullish और Bearish मार्किट में प्रॉफिट कमाना और उसी दिन Exit होना होता है। और उसमे लॉस भी होता है। तो आपको रिस्क रिवॉर्ड मैनेज करना पड़ता है। डे ट्रेडिंग में दिन में मार्किट के उतार -चढाव में प्रॉफिट कमाया जा सकता है। और intraday trading profit and loss २:५ Risk Reward Ratio रखे। आप मार्जिन का Use छोटी इन्वेस्टमेंट पर बड़े Qty के शेयर Buy कर सकते है। और ट्रेडिंग में Stoploss बोहोत जरुरी है। क्योकि नुकसार की सीमाये लगती है। और डे ट्रेडिंग में profit and loss होता रहेगा पर आपको मार्किट का Experience इन छोटी-छोटी इन्वेस्टमेंट से आएगा।



How Do Trading Risk Management 500 Investment

ट्रेडिंग में रिस्क मैनेज करने के लिए आपको रिस्क को समझकर ट्रेड करना होगा। (SL) का use करना होगा आप ने जो ट्रेड लिए होगा उसकी Qty को अपने पूंजी के हिसाब से मैनेज करे। और जब आप Stoploss लेना सिख जाओगे तो प्रॉफिट में ज्यादा लालच नहीं करोगे। अपना टारगेट लेकर Exit करेंगे। आप मार्किट में सबसे पहले ट्रेडिंग के लिए कोनसी कंपनी अच्छी है। फिर चार्ट को Analysis करना है ,टेक्निकल ,Candlestick को समझकर रिस्क और रिवॉर्ड को मैनेज करके ट्रेड करे क्योकि अपने सोच समझकर ट्रेड नहीं किया तो आपको नुकसान हो सकता है। आपके पास काम पूजी है तो आप Discipline बनाये रखे । और धीरे धीरे आपकी पूजी बढ़ाकर ट्रेड ले पर Descipline से और रिस्क को मैनेज करके।


 

Intraday Trading Tips For Beginners

  • शेयर मार्किट की जानकारी ले।
  • डे ट्रेडिंग में Discipline बनाये रखे।
  • डे ट्रेडिंग में जिस दिन ट्रेड Buy किया हे उसी दिल Sell करे।
  • ट्रेडिंग में ट्रेड लेने के बाद Stoploss और टारगेट अनिवार्य लगाए।
  • खुद के Analysis से ही ट्रेड प्लान करे।
  • अपने ट्रेडिंग में अपनी खुद की Strategy बनाये।
  • Beginners सबसे पहले छोटी छोटी पोजीशन बनाये । ।
  • लालच से बचे।
  • अच्छा Return देने वाला शेयर चुने।

Read More:2025 Tata Ke Share Kaise Kharide (स्टेप - स्टेप  प्रोसेस )

Conclusion-

इस ब्लॉग में हम ५०० रुपए ट्रेडिंग कैसे कर सकते है। इसके बारे में आपको सिखाया है। लेकिन आपने जो शेयर ख़रीदा है उसका Analysis भी आपको करना पड़ेगा। आप इंट्राडे ट्रेडिंग में कैसे ४% या ५% तक टारगेट रख सकते हो. लेकिन आप रिर्फ यही पढ़कर ट्रेडिंग मत करना आप वित्तीय सलाहकार की बात मानकर ट्रेड ले सकते है।


FAQ

Ques 1-क्या मैं 500 रुपये से शेयर बाजार शुरू कर सकता हूँ?
Ans-जी हा। आप शेयर बाजार में कम शेयर प्राइस वाले स्टॉक और म्यूचुअल फंड में ५०० रुपए निवेश कर सकते है।

Ques 2-ट्रेडिंग शुरू करने के लिए कितने रुपए चाहिए?
Ans-ट्रेडिंग सुरु करने के लिए ५००० रुपए चाहिए। ५००० हो तो आप इन्वेस्टमेंट बोहोत अच्छे से कर सकते हो। अलग -अलग स्टॉक में और आप Beginner हो तो ५०० रुपए इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हे। और आप इन्वेस्टमेंट से सिख सकते हो।

Ques 3-मैं प्रतिदिन ट्रेडिंग से कितना कमा सकता हूं?

Ans-आप प्रतिदिन ट्रेडिंग से ५००० से १०००० कमा सकते है। जब बाजार स्थिर हो तो आप ४% से ५% तक आपका टारगेट रख सकते है। वही दुसरो को लॉस का भी सामना करना पड़ता है।

Ques 4-एक शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है?
Ans-एक शेयर बेचने पर ०.५ % चार्ज लगता है। 

 

Ques 5-ट्रेडिंग सीखने में कितना समय क्या ५०० रुपए से ट्रेडिंग कर सकते है |

Ans-ट्रेडिंग समझने के लिए ५ से ६ महीने लगते है। और सिकने के लिए १ या १.५ साल लगता है। फिर आपको शेयर बाजार में टिके रहना हे। रोज़ बाजार में अलग अलग बदलाव आते है उसे सीखना होता है। उसका आपको डट के मुकाबला करना है। 

 











 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.