- नमस्कार मित्रो टाटा ग्रुप एक व्यावसायिक समुह है। जिसका हेडकॉटर मुंबई में स्थित है। टाटा ग्रुप की स्थापना १८६८ में हुई है| और अब टाटा ग्रुप को १५७ साल हुए है| टाटा ग्रुप में २९ से अधिक कंपनी लिस्टेड है। और आज टाटा ग्रुप का रेवेन्यू $१६५ बिलियन है। तो क्या आप जानना चाहते की Tata Ke Share Kaise Kharide तो आप सही blog पर है।
Table of Contents
- ट्रेडिंग अकाउंट के लिए क्या दस्तावेज चाहिए ?
- ट्रेडिंग अकाउंट कैसे बनाते है ?
- लॉग इन करे .(Kotak Neo)
- अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे Deposit करे (Kotak Neo)
- Tata Ke Share Kaise Kharide (स्टेप -स्टेप प्रोसेस ) (Kotak Neo)
- टाटा ग्रुप के शेयर कैसे sell करे ? (Kotak Neo)
- लॉग इन करे .(Zerodha Kite)
- अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे Deposit करे (Zerodha Kite)
- Tata Ke Share Kaise Kharide (स्टेप -स्टेप प्रोसेस ) (Zerodha Kite)
- टाटा ग्रुप के शेयर कैसे sell करे ? (Zerodha Kite)
- टाटा ग्रुप सभी शेयर सूचि
- Conclusion
- FAQ
टाटा ग्रुप कंपनी के शेयर खरीदने से पेहले Demat Account होना चाहिए | और जिसके पास Demat Account नहीं हे तो आपको इस लेख में आपको सारी जानकारी मिलेगी | अगर आपके पास Demat Account नहीं हे तो आप टाटा ग्रुप या दुसरे कोई भी कंपनी के शेयर Buy या Sell नही कर सकते |
- ट्रेडिंग अकाउंट के लिए क्या दस्तावेज चाहिए ?
*मोबईल
*E-Mail ID
*पैन कार्ड
*आधार कार्ड
*बैंकिंग डिटेल्स
*फोटो / हस्ताक्षर
*Cancelled Cheque
*नॉमिनी ( Name,Date Of Birth,E-Mail ID,Mobile Number)
- ट्रेडिंग अकाउंट कैसे बनाते है ?
- लॉग इन करे .(Kotak Neo)
*Kotak Neo में ३ ऑप्शन दिखेंगे तो आप (Account Setup)पर क्लिक करना।
*आपका मोबईल नंबर और पैन कार्ड डिटेल्स फील करिये।
*आपके रजिस्टर E-Mail ID पर एक मेल आएगा उसे ओपन करे. और E -Mail में (Set Up Your Kotak neo Account ) उसपकर क्लिक करे।
* जैसे क्लिक करेंगे तो आपके रेसिस्टर मोबईल नंबर पर ४ डिजिट OTP आएगा तो वह डाल दीजिये।
*उसके बाद अगले पेज पर Strong Password डालने का ऑप्शन आएगा. तो आप ६ Charater का Password डाल दीजिये।
*फिर अगले पेज पर आपको M-PIN ऑप्शन आएगा तो आप ६ अंक का PIN डाल दीजिये. आपको लॉगिन करते समय यह M-PIN हर बार माँगा जायेगा।
*यह सब प्रोसेस होने के बाद आप लॉगिन हो जायेंगे।
- अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे Deposit करे (Kotak Neo)
*Tata Ke Share Kaise Kharide (स्टेप -स्टेप प्रोसेस ) (Kotak Neo)
Step १ - सबसे पहले Kotak Neo एप्प ओपन करे

Step२ -Kotak Neo एप्प में उपर सर्च icon पर क्लिक करे और आप को टाटा ग्रुप मे कोनसा शेयर खरीदना हे वह सर्च करे



Step७ -Order Type में मार्केट ऑप्शन पर क्लिक करे

Step१० - अब Order Complated आपको दिख जाएगा।
Step १ -आपने Kotak Neo एप्प में किसी शेयर को Buy कर लिया है। तो आप कैसे Sell कर सकते है।
Step २- सबसे पहले Kotak Neo एप्प ओपन करे
Step ३- आप सबसे निचे Portfolio ऑप्शन पर क्लिक करे
Step ६- अपने जो शेयर ख़रीदे हे उसपर क्लिक करे और निचे Buy और Sell ऑप्शन दिखेंगे।
Step ८- फिर आपने कितनी Qty ली हे वह सब Sell कर सकते है। निचे Order Type में Market पर क्लिक करे। और Product Type में Cash पर रहने दे
Step १०- आपको Order Completeदिखेगा।
*लॉग इन करे .(Zerodha Kite)
Zerodha Kite एप्प open करे. और आपका Account Activate हो जायेगा. तब आपके E-Mail पर User ID और Password भेज दिया होगा उसकी सहायता से आप Zerodha Kite एप्प में लॉगिन कर सकते है। फिर आपको अगले पेज पर Enter Pin मांगेगा तो वह डाल दीजिये। इसी आसान तरीके से आप लॉगिन कर पाओगे।
Zerodha Kite एप्प open करे. और आपका Account Activate हो जायेगा. तब आपके E-Mail पर User ID और Password भेज दिया होगा उसकी सहायता से आप Zerodha Kite एप्प में लॉगिन कर सकते है। फिर आपको अगले पेज पर Enter Pin मांगेगा तो वह डाल दीजिये। इसी आसान तरीके से आप लॉगिन कर पाओगे।
*अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे Deposit करे (Zerodha Kite)
आपका ट्रेडिंग अकाउंट ओपन होने के बाद किसी कंपनी का शेयर buy करने के लिए आपको ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे Deposit करने होंगे। क्योकि आप पैसे डाले बिना ट्रेडिंग नहीं कर सकते। और Demat अकॉउंट ओपन करते समय आपने अपना बैंक खाता जोड़ दिया होगा। और पैसे Deposit करते समय Zerodha kite से आपको अपने ऑनलाइन Gpay या Phonepe एप्प पर Payment request accept करके आप पैसे Deposit कर सकते है। उससे आप अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे डाले।आपको शेयर Buy करना हे तो आप शेयर प्राइस के अनुसार और आपको कितनी Qty चाहिए उसके अनुसार पैसे डाले।
आपका ट्रेडिंग अकाउंट ओपन होने के बाद किसी कंपनी का शेयर buy करने के लिए आपको ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे Deposit करने होंगे। क्योकि आप पैसे डाले बिना ट्रेडिंग नहीं कर सकते। और Demat अकॉउंट ओपन करते समय आपने अपना बैंक खाता जोड़ दिया होगा। और पैसे Deposit करते समय Zerodha kite से आपको अपने ऑनलाइन Gpay या Phonepe एप्प पर Payment request accept करके आप पैसे Deposit कर सकते है। उससे आप अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे डाले।आपको शेयर Buy करना हे तो आप शेयर प्राइस के अनुसार और आपको कितनी Qty चाहिए उसके अनुसार पैसे डाले।
*Tata Ke Share Kaise Kharide (स्टेप -स्टेप प्रोसेस ) (Zerodha Kite)
Step १- सबसे पहले Zerodha Kite एप्प ओपन करे
Step २-Tata ग्रुप के या किसी भी कंपनी शेयर खरीदने से पहले आपको Demat अकाउंट में पैसे Deposit करने होंगे।
Step ३- आपको Zerodha Kite एप्प में शेयर खरीदने के लिए ऊपर Search & Add पर क्लिक करना है।
Step ४ - आपको टाटा पॉवर शेयर खरीदना हे तो उसे सर्च में Type करना है।
Step ५ - शेयर सर्च करने पर आपको टाटा पॉवर दो शेयर दिखेंगे (NSE -BSE) आपको NSE( National Stock Exchange ) दिखेंगे उसपर क्लिक करे
Step ७ - टाटा पॉवर शेयर खरीदने के लिए Buy ऑप्शन पर क्लिक करे
Step ८- Buy ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको Regular ऑप्शन के अंदर Qty ऑप्शन में आपको टाटा पॉवर के १ Qty चाहिए या १० डालिये लेकिन आपको जिंतना शेयर Buy करने है. उसके Qty अनुसार आपके Demat अकाउंट में पैसे होने चाहिए।
Step ९ - उसके निचे Longterm ऑप्शन पर क्लिक करे उस ऑप्शन से आप जितने चाहे उतने दिन शेयर अपने पास रख सकते है।
Step १०- लास्ट प्रोसेस उसके निचे SWIPE TO BUY को SWIPEकरे और आपकी आर्डर Conform हो जाएगी।
Step ११- आपको वह शेयर सबसे निचे Portfolio ऑप्शन पर क्लिक करे उसके अंदर Holdings ऑप्शन में आपको आपका ख़रीदा हुआ शेयर दिखाई देगा।
Read More:क्या ५०० रुपए से ट्रेडिंग कर सकते है।
*टाटा ग्रुप के शेयर कैसे sell करे ? (Zerodha Kite)
Step १- Zerodha kite एप्प लॉगिन करे
Step २- निचे Portfolio ऑप्शन पर क्लिक करे
Step ३- उसके अंदर Holdings में आपको टाटा पॉवर के जो शेयर अपने Buy किये हे वह दिखाई देंगे।
Step ४ - उसके बाजु में आपको Positions ऑप्शन पर क्लिक करे Total P&L में आप Profit में हो या Loss में आपको दिखेगा।
Step ५ -आप Holdings में टाटा पॉवर शेयर पर क्लिक करे और Exit(Sell ) ऑप्शन पर क्लिक करे
Step ७- Longterm (CNC) को Select करे
Step ८- SWIPE TO SELL ऑप्शन को SWIPE करे। अगले पेज पर Continue to CDSL पर क्लिक करे
Step ९ - अगले पेज पर Enter TPIN पर TPIN डाले जो E-Mail पर होगा और verify ऑप्शन पर क्लिक करे
Step १०- क्लिक करते ही आपको Enter OTP ऑप्शन पर आपके मोबईल नंबर पर आया हुआ या ईमेल पर आया हुआ OTP डाल दीजिये verify ऑप्शन पर क्लिक करे
Step ११- उसके बाद आपको Completed दिख जायेगा इस तरह आप टाटा ग्रुप के शेयर Sell करे
- Conclusion
- FAQ
Ques 1- टाटा के शेयर कैसे खरीदे जा सकते हैं?
Ans- सबसे पहले आपको टाटा के शेयर खरीदने के लिए Demat अकाउंट होना बोहोत जरुरी है। demat अकाउंट के बिना आप शेयर Buy या Sell नहीं कर सकते। टाटा के शेयर खरीदने के लिए आप EX -Zerodha kite या Kotak Neo में ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते है। वह अकाउंट खोलने के लिए बिलकुल फ्री है। और अकाउंट खोलने के बाद आप ट्रेडिंग अकाउंट में लॉगिन करके टाटा के कोई भी शेयर खरीद सकते है।
Ques 2- मैं टाटा के शेयर कहां से खरीद सकता हूं?
Ans- टाटा के शेयर खरीदने के लिए आप के पास ट्रेडिंग अकाउंट होना जरुरी है। इसके लिए आप Zerodha Kite या Kotak Neo किसी एक एप्प में ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करके आप लॉगिन करें फिर टाटा के शेयर आप Zerodha में या Kotak Neo में खरीद सकते है।
Ques 3- एक शेयर खरीदने में कितने पैसे लगते हैं?
Ans- किसी भी कंपनी के शेयर की कीमत अलग अलग होती है। EX -१००,२५० ,४०० ,५०० ऐसे एक शेयर याने १ Qty की कीमत होती है। और इससे ज्यादा भी होती है। जादासे ज्यादा १५०० रु लगते है।
Ques 4- ₹10 से कम के शेयर कौन से हैं?
Ans- १० रु से कम वाले शेयर Shrenik Ltd - १.०० ,Alstone Textiles(india)- ०. ८४ ,M Lakhamsi Industries -३.७६, Epuja Spiritech Ltd -५.१३ यह शेयर १०रु के कम के Penny शेयर है।
Ques 5- शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?
Ans- शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए बोहोत सारे एप्प हे लेकिन अच्छा एप्प Zerodha Kite ,Kotak Neo ,Groww एप्प है।